'नागिन' फेम एक्ट्रेस मधुरा नाइक (Madhura Naik) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी कजिन ओदया और उनके पति को इज़राइल में मार दिया गया था. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच शनिवार को एक्ट्रेस की बहन और जीजा को उनके दोनों बच्चों के सामने हत्या कर दी गई.' उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरफ से 'किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती', लेकिन आत्मरक्षा के लिए इज़राइल के अधिकार का बचाव किया.
उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं, मधुरा नाइक, भारतीय मूल की यहूदी हूं. अब हम भारत में केवल 3,000 की संख्या में हैं. बीते 7 अक्टूबर को, हमने अपने परिवार से एक बेटी और एक बेटे को खो दिया. मेरी कजिन ओदाया की बेरहमी से हत्या कर दी गई असके पति के साथ, अपने दो बच्चों की उपस्थिति में.'
उन्होंने आगे कहा, 'आज मुझे और मेरे परिवार को जिस दुख और भावनाओं का सामना करना पड़ रहा है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. आज, इज़राइल दर्द में है. हमास के गुस्से की आग में वहां सब कुछ जल रहा है. वहां महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों और कमजोरों को निशाना बनाया जा रहा है. '
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर अपनी दिवगंत कजिन की फैमिली फोटो शेयर की थी. उनका कैप्शन दिल दहला देने वाला था. उन्होंने लिखा, 'ओदाया, मेरी बहन और उसके पति की हमास के एक आतंकवादी ने उनके बच्चों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी.'
हमास के साथ इजराइल के युद्ध के मद्देनजर इजराइल और गाजा लगातार हिंसा से जूझ रहे हैं. ये संघर्ष शनिवार को तब शुरू हुआ जब फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने अचानक इज़राइल के कुछ हिस्सों पर हमला किया.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले- भगवान ने मुझे इतना अच्छा...