Nupur Alankar Rescued : शोबिज की दुनिया छोड़ संन्यासी बनीं एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) हाल ही में केदारनाथ में फंस गईं. जिसके बाद रेस्क्यू करके उन्हें और वहां फंसे अन्य लोगों को निकाला गया.
नूपुर 'बेटियां', 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' और सांवरियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. रेस्क्यू से जुड़ी कुछ वीडियो नूपुर ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. दरअसल एक्ट्रेस ने बाबा केदारनाथ के दर्शन बेहद आराम से कर लिए थे लेकिन वापसी के समय रस्ते में लैंड्सस्लाइड हो गई और वह वहां अन्य तीर्थयात्रियों के साथ फंस गई.
हालांकि जवानों की टीम रेस्क्यू करके सभी को वहां से निकालने में कामयाब रही. नूपुर ने लगभग 27 साल तक इंडस्ट्री का हिस्सा रही और इंडस्ट्री को अलविदा कहकर संन्यास ले लिया. नूपुर मुंबई छोड़ चुकी हैं और ज्यादातर हिमालय की तरफ रहकर धार्मिक स्थलों के दर्शन करती हैं.
ये भी देखें : Karan Johar ने की Dharmendra, Shabana के किस सीन पर बात, 'इस सीन के लिए दोनों को मनाना...'