'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ( Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम नायरा (Nayra) के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी शेयर की है.
दरअसल, शिवांगी जोशी किडनी इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. वह अस्पताल में एडमिट हैं और उनका इलाज चल रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मेरी किडनी में इन्फेक्शन है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और ईश्वर की कृपा से मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खुद को हाइड्रेटेड रखो दोस्तों. सभी को बहुत प्यार, मैं जल्द ही एक्शन में वापस लौटूंगी. रिकवर और हील कर रही हूं. बहुत सारा प्यार.'
ये भी देखें: Swara Bhasker ने आयोजित की क़व्वाली नाइट्स, फंक्शन में पहुंचे अखिलेश यादव