'ये है आशिकी', 'बालिका वधू' में अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करने वाली टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. इसी के साथ उन्होंने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज भी शेयर की हैं.
2017 में गौतम गुप्ता से शादी करन के बाद स्मृति ने 15 अप्रैल 2020 को बेटी अनायका का वेलकम किया था और अब बेटी के जन्म के 4 साल बाद उनके घर में फिर से बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.
स्मृति ने कई खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी उम्मीद से ज्यादा चुनौतियों भरी यात्रा के बाद जब हम ये खूबसूरत अनाउंसमेंट करते हैं तो इमोशंस से भर जाते हैं. हमारा परिवार बढ़ रहा है. हमारी प्यारी बेटी अनायका बड़ी बहन की भूमिका की ओर कदम बढ़ा रही है. हमारा डॉग लुकास सबसे अच्छा बड़ा भाई बनने वाला है. हमने इस पल का सपना देखा है और यहां तक पहुंचने के लिए मुश्किल समय में संघर्ष किया है. आपके साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए हमारा दिल भरा हुआ है। बेबी 2 आने वाला है.'
स्मृति इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम बिता रही है,लेकिन वह कई टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों औरप वेब सीरीज में भी दिख चुकी हैं. स्मृति पंजाबी मूवी 'जट्ट ऑलवेज' में नजर आ चुकी हैं. 2022 की वेब सीरीज Dhappa में स्मृति ने कविता का किरदार निभाया था.
ये भी देखें: Love , Sex Aur Dhokha 2 Screening: मौनी और तुषार कपूर समेत कई स्टार्स ने लगाए स्क्रीनिंग में चार चांद