रातों रात कई सेलेब्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के बाद देश भर में हंगामा मचा हुआ है. जिसमें कुछ पॉपुलर टीवी सेलेब्स का भी नाम शामिल है जिन्होंने अपने अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
शुरुआत करते हैं रश्मि देसाई से जिन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'मुझे नहीं पता लेकिन आज की सुबह बहुत शानदार है.... आई लव यू एलन-मस्क.' वही कुशाल टंडन ने लिखा, 'यहां सभी अनवेरिफाइड लोगों को गुड मॉर्निंग...एलन-मस्क की जय हो.' इनके आलावा टीवी एक्टर हितेश तेजवानी ने लिखा, 'ओके... ब्लू टिक..गया??.'
हालांकि यह सबके लिए शॉकिंग था इसके आलावा बॉलीवुड सूपस्टार शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट उन बड़े नामों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से अपना ब्लू टिक खो दिया है.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui की वाइफ Aaliya Siddiqui फिल्मों में करेंगी काम, दोनो के बीच मिट रही हैं दूरियां