15 सालों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाला टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है आखिरकार बंद होने यानी ऑफ एयर होने जा रहा है. इस शओ के प्रोड्यूसर रंजन शाही मे बंद होने का कारण बताया है.
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए प्रोड्यूसर रंजन शाही ने कहा कि हमें प्रोग्रामिंग टीम की तरफ से शो को बंद करने का नोटिस दिया गया है पर हर बार कुछ नया होता है. जब हमें शो बंद करने का नोटिस मिला तो अनानक शो की टीआरपी बढ़ गई. लगता है दर्शक शो को कभी बंद नहीं होने देना चाहते हैं.
उनकी बातों से ये साफ है कि अगर शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता रहा तो ये शो चलता रहेगा.
रंजन शाही ने कहा कि ये शो मेरे लिए बच्चे की तरह है. पिछले कई सालों से शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए ह. हमने कई उतार-चढ़ाव देखे है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि शो की TRP डाउन हो गई, जिसके लिए हमें ट्रोल भी किया गया.
बता दें कि ये शो 1009 में शुरु हुआ था और तब से स्टार प्लस पर ये शओ दर्शकों का फेवरेट शो बन गया. 15 सालों तक दर्शकों का प्यार मिलता रहा. वहीं इस शो से कई स्टार भी बन गए जैसे हिना खान, करण मेहरा,. शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौर. इन सभी को करियर में उड़ान इसी शो से मिली है.
ये भी देखें: Orry के साथ नजर आईं Uorfi Javed, साथ में पोज देते समय पेमेंट के बारे में खोली पोल