टीवी सीरियल के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. बार्क (Bark) ने 52वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट जारी की है. लेकिन इस बार पिछले रिजल्ट से काफी बदलाव देखने को मिले हैं. 'बिग बॉस 16'(Bigg Boss 16), 'पंड्या स्टोर' (Pandya Store), 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' (Banni Chow Home Delivery) जैसे सीरियल टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए हैं. आइए जानते हैं फिर किसने मारी बाजी.
'अनुपमा' सीरियल ने पिछली बार की तरह इस बार भी टॉप पर जगह बनाई है. दूसरे नंबर पर 'गुम है किसी के प्यार में' है. तीसरे नंबर पर राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने जगह बनाई हैं. चौथे नंबर पर 'इमली' ने जगह बनाई है और पांचवे नंबर पर 'फालतू’ और कुमकुम भाग्य' को प्यार मिला है.
ये भी देखें: Shahrukh Khan ने #AskSrk में फैंस से पहली गर्लफ्रेंड से लेकर 'Pathan' की फीस पर की बातचीत