स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) इस समय भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला शो है. शो में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) जैसे स्टार ने शो को दर्शकों के साथ बांध कर रखा है.
ऐसे में नई एंट्री कर चुके आमित पचौरी उर्फ मोहित ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में बताया कि शो में जल्द एक नया ट्विस्ट आने वाला है. अमित ने कहा, 'मैं शो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की भूमिका निभा रहा हूं, और मैं आगे शो में काव्या को एक सक्सेसफुल मॉडल बनने में उसकी मदद करूंगा. जिसके बाद मोहित काव्या को पर्सनली जानते हुए उसके प्यार में पड़ जाएगा.'
बाकी आगे के ट्विस्ट के लिए शो के साथ बने रहिए. बता दें, मोहित इससे पहले ज़ी टीवी के शो 'झांसी की रानी' में तात्या टोपे की भूमिका में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : 'Character Dheela 2.0': स्वैग भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं Kartik Aryan, जानिए क्या रहा फैंस का रिएक्शन