Urfi Javed: ड्रेसिंग सेंस के मामले में उर्फी जावेद (Uorfi javed) का अंदाज हमेशा हट कर दिखता है. वहीं एक बार फिर उर्फी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बता दें, टी-बैग्स के बाद उर्फी अब पिज़्जा ड्रेस पहनी नजर आईं है.
अपने फैशन एक्सपेरिमेंट में उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें मॉडल और एक्ट्रेस पिज़्जा खाती हुई और पिज़्जा स्लाइस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. पिज्जा स्लाइस से बने इस बिकनी टॉप को फ्लॉन्ट करती उर्फी हमेशा की तरह स्टानिंग दिख रही है.
अब Urfi Javed ने कोई नई ड्रेस पहनी हो तो भला यूजर्स कॉमेंट्स करने से कहां पीछे हट सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक्स्ट्रा चीज़ कहां है?. वहीं दूसरे ने लिखा, 'उर्फी फ्लेवर पिज्जा.'
हाल ही में एक्ट्रेस ने टी-बैग्स से बनी ड्रेस पहनी थी. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सिर्फ इतना ही नहीं उर्फी ने एक 95 साल के बुजुर्ग को आर्थिक मदद भी की थी.
ये भी देखें : Birha: The Journey Back Home: The Ottawa Indian Film Festival में शॉर्ट फिल्म 'बिरहा' का जलवा कायम