ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने एक्टिविस्ट और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की LGBTQ समुदाय पर उनकी टिप्पणियों को लेकर आलोचना की. उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 2 पोस्ट शेयर किए हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने सद्गुरु को आड़े हाथ लेते हुए लिखा, 'जो भी इस पंथ नेता को फॉलो करता है, मुझे अनफॉलो कर दो.
ऊर्फी ने आगे कहा, 'उनके मुताबिक LGBTQ रियल में एक कैंपेन है. यह सच है कि इस अभियान में शामिल लोग अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में खुलकर बात करते हैं. एलजीबीटीक्यू समुदाय का प्रतिशत छोटा नहीं है, लेकिन अनुमान लगाएं कि आपका दिमाग कहां है?. उन्होंने अपनी दूसरी पोस्ट में एलजीबीटीक्यू मोमेंट पर अपने विचार स्पष्ट किए.
ये भी देखें : 'Paan Singh Tomar' के स्क्रीनराइटर Sanjay Chouhan का लिवर की बीमारी से हुआ निधन
उन्होंने कहा- इस तरह के प्रचार को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. LGBTQ समुदाय को हमारे समर्थन और प्रोत्साहन की जरूरत है. सदियों से लोगों को कुछ और होने का नाटक करके अपनी सेक्सुअलिटी को छिपाने के लिए मजबूर किया जाता रहा है.