Uorfi Javed पिता की पिटाई और गालियों से बचने के लिए घर से हो गई थी फरार, कहा - भागते नहीं तो मर जाती

Updated : Sep 04, 2023 20:15
|
Editorji News Desk

फैशन के मामले में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक ऐसा चेहरा बन चुकी हैं. जिसे कोई भी पहचानने से इंकार नहीं कर सकता है. उर्फी अपने कपड़ों और स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अब हाल ही में उर्फी ने बीबीसी को इंटरव्यू दिया है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने करियर और आज देश की मशहूर फैशन आइकन बनने की जर्नी बताई है.

परिस्थितियों ने दिया कॉन्फिडेंस

उर्फी ने कहा, 'मुझे बचपन से ही ऐसे कपड़े पहनने का शौक था लेकिन घर में इसकी इजाजत नहीं थी. लेकिन जब मैं भागकर मुंबई आई तो मुझे यहां की परिस्थितियों ने बहुत कॉन्फिडेंस दिया.'

घर से भागती नहीं तो मर जाती

उर्फी ने आगे कहा, 'मुझे और मेरी 2 बहनों को उस घर से भागना पड़ा क्योकि भागते नहीं तो एक दिन उस घर में मर जाते.' उर्फी का कहना है कि उनके घर का माहौल बहुत टॉक्सिक हो गया था.' उर्फी ने बताया कि  उनके पिता उर्फी और उनकी बहनों को बहुत मारते थे. गंदी-गंदी गालियां देते थे और यही कारण था कि गालियों और पिटाई से बचने के लिए तीनों लोग भागें.' उर्फी कहती हैं उनका एक्ट्रेस या मॉडल बनने का कोई सपना नहीं था.

ट्यूशन पढ़ाकर मिलते थे पैसे

अपने आर्थिक हालातों को लेकर उर्फी ने कहा, 'जब घर से भागी तब मेरे पास पैसे नहीं थे, किसी तरह से ट्यूशन पढ़ाकर कुछ पैसे मिलते थे. बाकि दो वक़्त का खाना दोस्तों के घर पर खाती थी.'बता दें, दिल्ली के कॉलसेंटर में जॉब करने के बाद उर्फी मुंबई आ गई और यहीं उन्होंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया. टीवी शो में उन्हें काम आसानी से मिल गया, जो उन्हें किसी भी जॉब के मुकाबले बेहतर लगा.

आत्महत्या करने की कोशिश

इंटरव्यू में आत्महत्या के सवाल पर उर्फी ने कहा, 'जब मैं अपने लखनऊ के घर में रहती थी तो मैंने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन घर से भागने के बाद मुझे लगा कि जिंदगी अभी है.' सिर्फ इतना ही नहीं एक वेब सीरीज में रोल के लिए मुझे शारीरिक शोषण का सामने करना पड़ा जिसके बाद मैंने प्रोड्यूसर के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन दर्ज कराई. हालांकि कई नामी लोगों के दबाव में आने के बाद मुझे को कम्प्लेन वापस लेनी पड़ी.

ड्रेस डिजाइन में लगता है इतना समय

उर्फी की आज सबसे बड़ी पहचान उनकी ड्रेसिंग सेंस हैं. लेकिन उन्हें ड्रेस को डिजाइन करने में 1 हफ्ते से एक महीना भी लग जाता है. उन्होंने बताया कि ग्राजिया अवार्ड में पहनी ड्रेस की टेक्निक को परफेक्ट करने में 6 से 7 महीने लग गए थे

ये भी देखें : Khatron Ke Khiladi 13: Abdu Rozik ने किया खतरनाक स्टंट, सांपों के बीच लेटे दिखाई दिए रोजिक
 

Uorfi Javed

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब