Urfi Javed: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अनोखी ड्रेसज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. इस बार भी उर्फी कुछ नया फैशन लेकर आईं हैं. इस बार उर्फी पिंक कलर के कोट-पैंट से मुंह छुपाते हुए नजर आईं, सानी इस बार उर्फी ने कोट-पैंट काफी अलग तरह से उर्फी ने पहना हुआ है.
उर्फी ने व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप पर पिंक कलर का कोट पहना जिसका कॉलर गले पर नहीं, बल्कि सिर पर लटकाते हुए पहना हैं. कोट को सिर से एक स्टैंड की तरह फिक्स किया है जिससे कोट सिर पर टंगा हुआ लग रहा है. कोट टंगे होने के कारण मुंह थोड़ा ही दिख पा रहा है.
इसके अलावा पैंट का नीचे का हिस्सा काफी लंबा रखा है. जिस कारण पैरों में क्या पहना है? ये तक नजर नहीं आ रहा है.
कोट पैंट को पहनने के इस तरीके पर लोग हैरान है. कुछ लोग उनके फैशन सेंस की तारीफ कर रहे हैतो कुछ हमेशा की तरह ट्रोल .
फिलहाल कुछ भी जो लेकिन उर्फी जो भी पहन कर आती है, हमेशा सोशल मीडिया के लिए ट्रेडिंग बन जाती है, जैसा कि िस बार भी हुआ. जैसा ही उनका ये लुक सामने आया, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी देखिए: Naseeruddin Shah क्यों नहीं देख सकें 'RRR' और 'Pushpa'?, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान