Urfi Javed: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आए दिन अपनी नई-नई ड्रेस से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है. इस बार उर्फी ने कीबोर्ड से अपनी ड्रेस बनाई, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है. उर्फीने कीबोर्ड की कीज से अपनी पैंट बनाई है, वहीं कीबोर्ड से एक हॉल्टर टॉप बनाकर पहना है. ये वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, कंप्यूयर. पैंट कीबोर्ड के की से बनाई गई है.
उर्फी जावेद इससे पहले लॉन्ग ड्रेस और सिगरेट से बनी ड्रेस में भी नजर आ चुकी हैं. वे अक्सर अलग अलग ड्रेस से सोशल मीडिया पर लोगों से वाहवाही बटोरती नजर आती है.
उर्फी जावेद 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. उनकी एग्जिट तो जल्दी ही हो गई थी लेकिन शो से निकलने के बाद भी कभी वो ट्रेंड और खबरों से दूर नहीं रहीं. बिग बॉस से निकलने के बाद वो लगातार अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. खाने-पीने की कोई चीज हो या कोई दूसरा आइटम उर्फी उसकी ड्रेस बना लेती है,और अपनी इस क्रिएटिविटी से लोगों को चौंका देती हैं.
प्रोफेशनल करियर की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी पर आने से पहले उर्फी को टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में अवनी,'मेरी दुर्गा' में आरती, 'बेपनाह' में बेला और 'पंच बीट सीजन 2' में मीरा के रोल में देखा गया था. 2016 से 2017 तक, उर्फी ने स्टार प्लस के 'चंद्र नंदिनी' में छाया के रोल में नजर आईं.
ये भी देखें: Koffee With Karan 8 : शो में Deepika ने कई लोगों को डेट करने का किया खुलासा, दिखा Ranveer का गुस्सा