उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक बार फिर खुद को खतरे में महसूस कर रही हैं. दरअसल, रविवार को उर्फी ने खुलासा किया कि उनको धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. उर्फी ने बताया कि एक शख्स को पूरी जानकारी न मिलने पर मीटिंग के लिए मना किया तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली.
उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बताया कि एक शख्स ने खुद को डायरेक्टर नीरज पांडे का असिस्टेंट बताते हुए कॉल किया और कहा कि सर मिलना चाहते हैं. जब उस शख्स से सारी डिटेल्स मांगी तो नाराज हो गया और बोला कि गाड़ी नंबर जानता है. मेरे बारे में सबकुछ जानता है, मुझे मार-मारकर मेरी जान ले ली जानी चाहिए, इसी के मैं लायक हूं. क्योंकि मैं खराब कपड़े पहनती हूं.
डायरेक्टर नीरज पांडे ने अभी इस पूरे मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उन्हें फिल्म 'अ वेडनेसडे', 'बेबी' और 'स्पेशल 26' बनाने के लिए जाना जाता है.
उर्फी ने बताया कि ये सब उस शख्स ने मुझे सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि मैंने उससे बिना पूरी जानकारी के मिलने से मना कर दिया था. उर्फी ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्हें पुलिस स्टेशन में देखा जा सकता है, यानी इस मामले में उर्फी ने FIR दर्ज करा दी है.
इससे पहले दिसंबर में भी नवीन रंजन गिरी नाम के एक शख्स से उर्फी को रेप करने की धमकी मिली थी. जिसके खिलाफ उर्फी ने शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी देखें: Shehnaaz Gill ने Salman Khan के सेट पर महिलाओं के लिए नियम बनाने वाले, पलक तिवारी के बयान पर किया रिएक्ट