हाल ही में महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ (Chitra Kishore Wagh) ने मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं इस कार्यवाही पर जवाब देते हुए उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'मुझे अपने आप पर गर्व है. गुड जॉब चित्रा वाघ.'
उर्फी ने चित्रा वाघ की तस्वीर और पुलिस कंप्लेन की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे नए साल की शुरुआत एक और राजनेता की पुलिस शिकायत के साथ हुई!.' क्योंकि असली काम तो केवल पॉलिटिशियन ही करते हैं. क्या राजनेता और वकील गूंगे है जिन्हें कानून नहीं पता है.'
सिर्फ इतना ही नहीं उर्फी ने कहा, 'जब तक मेरे प्राइवेट पार्ट्स नहीं दिखते तब तक आप मुझे जेल में नहीं डाल सकते हैं. मैं मुंबई में मानव तस्करी और सेक्स ट्रैफिकिंग के खिलाफ हूं जो मुंबई में सबसे ज्यादा है लेकिन उसके बारें में कोई नहीं सोचता.'
ये भी देखें : Tunisha Sharma: शीजान पर लगाए आरोपों को परिवार ने किया खारिज, 'परिवार संग तुनिषा के रिश्ते अच्छे नहीं थे'
बता दें, महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने उर्फी के खिलाफ सड़कों पर खुलेआम नग्नता और अश्लीलता फैलाने के मामलें में शिकायत कर गिरफ्तारी की मांग की थी.