उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. अपने स्टाइल और पहनावे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है.
उर्फी ने सस्पेंड किए गए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो अब वायरल हो रहा है. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में जानकारी दी गई है कि उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें मेटा की तरफ से कई बातें लिखी गई हैं. जिसमें बताया गया है कि उर्फी जावेद ने कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन नहीं किया और इस वजह से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
हालांकि कुछ देर बाद उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट टीम ने एक्टिवेट कर दिया. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम टीम ने एक्ट्रेस से माफी भी मांगी और कहा कि उनका अकाउंट गलती से डिसेबल हो गया था. उर्फी जावेद ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
ये भी देखें : Animal Day 2 Collection: फिल्म की दूसरे दिन बढ़ी कमाई, दुनियाभर में 200 करोड़ रु. का आंकड़ा किया पार