उर्फी जावेद अपनी ड्रेस और अपने लुक से लोगों से तारीफे बटोरती रही हैं, लेकिन हाल ही में उर्फी की एक पोस्ट ने लोगों को हिला कर रख दिया है. दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें लग बिना बालों के यानी गंजे लुक में नजर आई हैं. अब ये फोटो खूब वायरल हो रही है. और लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई सिर के बाल हटवा लिए है या ये फिल्टर हैं?
उर्फी की इश पोस्ट पर कुछ लोगों का कहना है कि ध्यान से देखने पर हल्के लंबे बाल दिख रहे है, जरुर ये फिल्टर ही है. वही कुछ कह है कि उर्फी मेंटली डिस्टर्ब हो गई तो कुछ यूजर्स का कहना है कि आखिर ऐसा क्यों कर लिया, क्या वजह है.
एक यूजर ने बोला, ‘हे प्रभु ये क्या हुआ कैसे हुआ.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘फेक एडिटिंग’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टकली उर्फी.’ एक यूजर ने लिखा, ‘बता दो ये फिल्टर प्लीज’ एक अन्य ने कहा, ‘मुझे आशा है कि यह केवल एक फ़िल्टर है.’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘ वाहहह क्या आपने वास्तव में ऐसा किया?’ एक अन्य ने कहा, ‘फ़िल्टर है पीछे के बाल दिख रहा है.’
निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने खुलासा किया कि उर्फी जावेद 'लव सेक्स और धोखा 2' में बोल्ड इमेज में नजर आएंगी. फिल्म में एक्ट्रेस का कैमियो होग और उनके सीन के बारे में बात करते हुए, बनर्जी ने कहा कि यह एक बिना काटा हुआ सीन होगा जो लोगों पसंद आएगा.
ये भी देखें: Panchayat 3 में नजर नहीं आएंगे जितेंद्र कुमार?, 'फुलेरा' में नए सचिव की तलाश, निकली वैकेंसी