'बिग बॉस' फेम उर्फी जावेद दुबई में एक शूट के लिए गई थी. वहां एक हफ्ते से ज्यादा समय से हैं. जहां एक्ट्रेस को ज्यादा ही बोल्ड कपड़े पहन कर सैर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसके बाद उर्फी को हिरासत में लिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये कपड़े ऐसे थे, जिसकी वहां पहनने की परमिशन नहीं थी.
ETimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी ने पब्लिक प्लेस में एक वीडियो शूट कर शेयर किया था, जिसे सार्वजनिक रूप से शूट करने की 'अनुमति' नहीं दी गई थी.
उर्फी के आउटफिट में 'कोई दिक्कत नहीं' थी. हालांकि, क्योंकि उसने एक खुले क्षेत्र में वीडियो शूट किया था, दुबई में अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ की जा रही थी, रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई में स्थानीय अधिकारी उर्फी की भारत वापसी के टिकट को स्थगित कर सकते हैं.
ये भी देखें: टॉप 50 ग्रेट एक्टर्स की लिस्ट में Shah Rukh Khan एकमात्र भारतीय एक्टर शामिल