Uorfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने नए नए फैशन के साथ पैपराजी को पोज देती दिखाई देती है. अपने लुक से इस बार सोशल मीडिया के लोगों को ही नहीं सड़क पर सामान बेचने वाले बच्चे को भी खुश कर दिया.
उर्फी इस बार बेबी पिंक कलर की शार्ट ड्रेस में नजर आई है, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नही लग रही है. पैपराजी को पोज दे रही उर्फी को देखकर एक बच्चा इतना खुश हो गया कि वह उर्फी को पोज बताने लगा और उर्फी को फ्री में अपना ब्लॉक्स बनाने वाला सामान बिना रुपये लिए दे दिया.
फिर क्या उर्फी बच्चे की खुशी और प्यार देखकर गदगद हो गई है और बच्चे को साथ पोज देने लगी. वहीं पैपराजी भी उर्फी का तारीफ करते नही थक रहे थे. साइस से कर्ली हेयर करे उर्फी गजब ढा रही थी.
ये भी देखें: CBFC Corruption Case: तमिल एक्टर विशाल द्वारा घूस लेने का आरोप लगाने के बाद एक्शन में आया मंत्रालय