फैशन क्ववीन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी ने डेनिम की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है. उसके ऊपर डेनिम से बनी स्प्रिंग को पूरे बदन पर लपेट रखी थी.
उब उर्फी के इस नए लुक को लोग पसंद कर रहे है. कुछ लोग उनकी डेनि्म स्प्रिंग देखकर कहा नाइस पेड़ वहीं कुछ ने नया टैग देने हुए उर्फी को डेनिम गर्ल दे दिया है. दरअसल इससे पहले भी वह डेनिम की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसे देखकर लोगों ने कहा था कि लगता है लड़की सुधर गई.
सोशल मीडिया पर सामने आए उर्फी के वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी कैमरे के सामने कई सारे अलग अलग पोज करती हुई नजर आ रही हैं. यूजर्स उर्फी के इस नए लुक पर जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ऐसे लोग हैं जिनको हसीना का नया लुक पसंद आया और कुछ ऐसे भी हैं जिनको उर्फी का ये लुक पसंद नहीं आया.
फैशन, स्टाइल और एक्सपेरिमेंट के मामले में उर्फी जावेद इस जमाने से एक कदम आगे हैं. उर्फी का अनोखा और अलग अंदाज कम ही लोगों के समझ में आता है. उर्फी अपने स्टाइल से हैरान करना कभी नहीं चूकतीं तभी इस बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया.
ये भी देखें: टीवी एक्ट्रेस Rubina Dilaik के घर आईं खुशियां, बनीं दो नन्ही परियों की मां