उर्फी जावेद का अब एक नया वीडियो सामने आया जिसमें सारे स्टार किड्स के चहेते दोस्त ओरहान यानी ओरी भी उर्फी के साथ नजर आए. जुहू में उर्फी किसी शूट के लिए पहुंची थी, इस दौरान वह शॉर्ट स्क्रट और टॉप में उर्फी औरी से गले मिलते और खुश होकर पोज देते नजर आईं. इस दौरान उर्फी ने ये भी बताया कि ओरी के साथ में पोज देने के लिए कोई पैसों का पेमेंट नहीं कर रही.
बता दें कि ओरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह किसी के साथ पोज देने के लिए लाखों रुपये की फीस लेते हैं, जिसके चलते वह पार्टी में इवाइट किए जाते हैं और जो लोग पेमेंट करते है उनके साथ वह पोज देते हैं.
जहां सोशल मीडिया पर उर्फी अपने अनोखी ड्रेसज से सोशल मीडिया पर छाई रहती है, वहीं ओरी भी किसी पहचान के मोहताज नहीं.
ओरहान को अक्सर बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ भी स्पॉट किया जाता है. ओरहान का निकनेम 'ओरी' है. उनको बॉलीवुड पार्टीज का बहुत शौक है, इसलिए वह अक्सर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी पार्टियों में नजर आते हैं. इसके अलावा वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स और स्टार किड्स के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.
ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. वह बिजनेसमैन सूरज के अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के बेटे हैं. मुंबई में जन्में ओरी ने न्यूयार्क से फाइन आर्ट्स और कम्युनिकेशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक ओरी अंबानी की RIL इंडस्ट्री में काम करते हैं. कंपनी में स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर हैं.
ओरी ने कॉस्मोपॉलिटन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह पेशे से सिंगर , सॉन्ग राइटर और फैशन डिजाइनर भी हैं.
ये भी देखें: BO Collection Day 2: 'Bade Miyan Chote Miyan' और 'Maidan' में कड़ी टक्कर, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन