अपने डिजाइनर कपड़ों के लिए जानी जाने वाली फैशन क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी अनोखी ड्रेस से मुंबई की सड़कों पर जलवा बिखेरती नजर आई हैं. इस बार उर्फी ने स्टार्स थीम वाली शानदार ड्रेस के साथ नजर आई है.
वहीं पोज देते समय एक्ट्रेस झुमका गिर जाता है. पहले तो उर्फी एयररिंग पहनने की कोशिश करती है फिर बड़े ही कॉन्डिडेस से एक झुमके के साथ खुश हो जाती है और कहती हैं मै जो भी पहन लूं वो फैशन हो जाता है.
इससे पहले उर्फी अपनी फ्लोरल डिजाइनर ड्रेस को बारिश के मौसम में पहन कर मौसम को और दिलकश बनाती दिखाई दी थी.
वहां मौसम बदले या ना लेकिन उनके अंदाज ने सोशल मीडिया का मौसम बदल देती है.
फैशन की क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) को स्टाइल में कोई टक्कर नहीं दे सकता है. हर दिन एक से बढ़कर अंदाज दिखाते हुए उर्फी कैमरा के सामने आती हैं और इंटरनेट की सारी लाइमलाइट लूटकर ले जाती हैं.
इस बार भी उर्फी जावेद ने ऐसा ही कुछ किया है. नए लुक में उर्फी ट्रांसपेरेंट कपड़े से बनी ड्रेस पहन अपनी डिजाइनर ड्रेस और टेलेंट का दीदार कराती नजर आई हैं.
ये भी देखें: Jawan Event: दीपिका से फिल्म में मां का रोल निभाने के लिए पूछने में झिझक रहे थे SRK, सुनाया पूरा किस्सा