अपने बोल्ड फैशन लुक से सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गई हैं. दरअसल महाराष्ट्र में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने उर्फी जावेद की गिरफ्तारी की मांग की है. हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह जींस के साथ ब्लैक कटआउट टॉप पहने मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गई थी.
वाघ ने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई में क्या हो रहा है? क्या मुंबई पुलिस के पास इस महिला को रोकने के लिए कोई आईपीसी/सीआरपीसी की धारा है, जो मुंबई की सड़कों पर खुलेआम नग्नता में लिप्त है? उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.' उन्होंने आगे कहा, 'एक तरफ मासूम लड़कियां/महिलाएं विकृतियों का शिकार हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ यह महिला केवल अश्लीलता फैला रही है.'
ये भी देखें : Malaika Arora ने शेयर की Arjun Kapoor संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीर, फैन कहा- प्लीज शादी कर लीजिए
कपड़ों को लेकर उर्फी का यह पहला विवाद नहीं है हाल ही में दोस्तों के साथ स्पॉट की गई उर्फी टॉपलेस हो गई थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वो एमटीवी चैनल के शो 'स्प्लिट्सविला 14' में नजर आ रही हैं.