उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की एक बार फिर मुश्किले बढ़ गई हैं. दरअसल उनका इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से सस्पेंड हो गया है वो भी तीसरी बार. उनका इंस्टाग्राम एक हफ्ते में तीसरी बार संस्पेंड हुआ है, जिससे परेशान होकर उर्फी ने पोस्ट शेयर किया है. फिलहाल राहत की बात ये भी है कि उनका अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो गया है.
उर्फी ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा 2023 कैसा है. मेरा अकाउंट मेजर गलीचेस का सामना कर रहा है, एक हफ्ते में तीसरी बार डीएक्टिवेट हो गया, मेरे अकाउंट स्टेटस एरर दिखा रहा है और बाकी प्रोफेशनल डैशबोर्ड भी एरर दिखाते हैं.
हर दिन मुझे एक नोटिफिकेशन मिलती है कि मेरे पोस्ट ने गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया है और फिर इसे दोबारा पोस्ट किया जाएगा.हर बार जब मैं कुछ पोस्ट करती हूं तो फॉलोवर्स भी कम हो जाते हैं. जब तक कुछ बढ़ पाते तो फिर अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाता. फिर फॉलोवर्स कम हो जाते.यह अकाउंट एक रोलर कोस्टर की तरह है. मुझे नहीं पता कि क्या महसूस करुं और कैसे रिएक्ट करूं.
ये भी देखें: साइंटिस्ट Yogeshwar Nath Mishra पर बनेगी बोयोपिक, दिखाया जाएगा यूपी के गांव से NASA तक का सफर