Uorfi Javed: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक बार फिर अपने नए लुक से लोगों ध्यान अपनी ओर खींच रही है और इस बार का उनका लुक काफी हटके है. इस बार वह एक पर्पल ड्रेस में चलती फिरती छतरी की तरह दिखीं.
छतरी इसलिए क्योकि इस बार वह छाता की तरह गले पर गोल शेप में रिंग दिखीं जोकि पर्पल कलर के नेट वाली फ्रिल से डेकोरेट थी. उनके देख कर कुछ लोगों का तो सिर चकरा गया होले मच्छरदानी के बाद ये कौन सा फूल लेकर आईं हैं , कुछ ने कहा पर्पल अंबरेला लुक तो कुछ ने उनकी स्टाइल की तारीफ की है.
फिर पैपराजी को पोज देने के दौरान उर्फी ने ये भी कहा कि ये ड्रेस एक तरह में से मेरी प्रोटेक्शन के लिए है. हंसते हुए बोलीं, अगर कोई मार वार दें तो इस ड्रेस से मैं बची रहूंगी.. फिर हंसने लगी.
बता दें कि उनकी ड्रेस कुछ इस तरह डिजाइन है कि आसानी से उनके करीब खड़े होना या उनके चेहरे तक हाथ पहुंचाना आसान नहीं होगा. तब उर्फी बोली कि वह अपनी ड्रेस से बची हुई हैं.
उर्फी इससे पहले कई बार अतरंगी ड्रेस पहन कर सामने आती रहती है और लोगों का ध्यान खींचती और सोशल मीडिया पर वायरल होती देखी गई हैं.
उर्फी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐसी ड्रेस बनाने के लिए उनके पास बड़ी टीम है और कई दिन लग जाते हैं. ड्रेस को सोचने में और फिर डिजाइन करने में. पूरी टीम की काफी मेहनत के बाद ऐसी ड्रेस तैयार हो पाती है. कई बार ऐसी ड्रेस को पहनने में चोट भी लग जाती है.
ये भी देखें: Merry Christmas BO collection day 1: दर्शकों का दिखा मिला जुला असर, फिल्म ने की इतने करोड़ रुपये की कमाई