शुक्रवार को उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के अरेस्ट होने का वीडियो सामने आया था, वीडियो में खकी वर्दी में महिला पुलिस जीप में उर्फी को लेकर जाती दिखाई दे रही थीं. इस वीडियो के बाद मुंबई पुलिस ने बयान दिया था कि ये गिरफ्तारी उन्होंने नहीं की है, फेक है. इस बीच अब उर्फी जावेद का एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आ गया है. इस वीडियो में उर्फी जेल की सलाखों के पीछे नजर आ रही हैं.
हालांकि ये कोई असली जेल और एक्ट्रेस कोई असली कैदी नहीं हैं, बल्कि उर्फी जावेद का ये वीडियो एक प्रमोशनल वीडियो है, जो कपड़ों की एक मशहूर कंपनी के लिए उर्फी ने शूट किया है.
इस वीडियो में उर्फी जावेद अलग-अलग तरह के आउटफीट में दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई ये अच्छे से समझ गया है कि उर्फी जावेद की गिरफ्तारी वाला वीडियो पूरी तरह से फेक था और वह महज एक पब्लिकसिटी स्टंट है. इस तरह से उर्फी के एक और झूठ की पोल खुल गई है. आलम ये है कि उर्फी का लेटेस्ट वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है.
उर्फी जावेद इस वीडियो को देखकर फैंस ने भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने उर्फी के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'वो प्रेंक था क्या?' एक यूजर ने लिखा अगर अब कोई उर्फी को अरेस्ट कर रहा होगा हमें तब भी फेक लगेगा'. वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'हमें पहले ही पता था कि ये वीडियो फेक है.'
ये भी देखें: Shah Rukh Khan: बर्थडे पार्टी से सामने आई किंग खान की तस्वीरें, Mona Singh ने शेयर की यादें