बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ अपने बिंदास पर्सनालिटी के लिए जानी जाती उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक खुलासा किया है. एक नए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे एक टीवी शो के सेट पर काम करने के दौरान उन्हें हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा था. उर्फी को खराब हेल्थ के बावजूद शूटिंग जारी रखने के लिए कहा गया और उन्हें डॉक्टर से मिलने का भी समय नहीं मिला. जिसके बाद वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं.
हाल ही में टैली मसाला ने जब उनसे पूछा गया कि टीवी एक्टर्स बॉलीवुड में आने के बाद खुद को टीवी इंडस्ट्री से जोड़ने से इनकार क्यों करते हैं, जबकि टेलीविजन ने उन्हें बहुत कुछ दिया है.?
इस पर उर्फी ने कहा, 'किसी एक्टर को पहचान टेलीविजन नहीं बल्कि उनके टैलेंट ने दी है.' एक्ट्रेस और मॉडल ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि टीवी ही सब कुछ देता है, ये एक एक्टर की मेहनत भी है. टीवी में काम करना आसान नहीं है, इसमें काफी अपमान झेलना पड़ता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'कुछ प्रोडक्शन हाउस आपके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं. मैं टीवी को ग्लोरिफाई (महिमामंडन) नहीं करना चाहती क्योंकि टीवी ने सब कुछ दिया है, लेकिन टीवी कोई भगवान नहीं है.'
उर्फी आगे कहती हैं कि वह टेलीविजन में नई थीं और एक शो कर रही थीं, जिसके दौरान वह बहुत बीमार पड़ गईं. लेकिन एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर उन्हें हर दिन सुबह 7:30 बजे की शिफ्ट देता था और वह अपना समय सुबह 10:30 बजे करने का अनुरोध करती रहती थी क्योंकि वह एक डॉक्टर से मिलना चाहती थी.
हालांकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर उन्होंने नियमों को मानने से इनकार कर दिया तो उर्फी को शो से बाहर निकाल दिया जाएगा. चूकिं उर्फी नई थीं, इसलिए वह बहुत डर गईं और सुबह 7:30 बजे तक सेट पर पहुंच गईं, हालांकि, उनका सीन दोपहर 3:30 बजे शुरू होता था. वह आगे कहती हैं, 'मैं सचमुच बहुत बीमार थी. आख़िरकार, मुझे नहीं पता कि कितने दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'
ये भी देखें : Raveena Tandon के मारपीट वाले मामले पर कंगना का आया रिएक्शन, घटना को बताया 'चिंताजनक'