फैशन क्ववीन उर्फी जावेद आए दिन अपनी ड्रेस से सुर्खियों में बनी रहती है. एक बार फिर पर पैपराजी के सामने अनोखी ड्रेस में नजर आईं. उर्फी इस बार नई ड्रेस पहन कर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं.
इस दौरान उर्फी पैपराजी के लिए डिब्बे में लड्डू लेकर पहुंचीं. पैपराजी को लड्डू बांट कर उर्फी ने अपनी जींस वाली ड्रेस के साथ पैपराजी को पोज दिए.
हाल ही में उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने जींस से बनी एक नई ड्रेस पहनी हुई है. इस दौरान उर्फी ने जींस के बेल्ट वाले हिस्से से ही अपनी नई ड्रेस बना ली, जिसे पहनकर एयरपोर्ट पर नजर आई हैं. पैपराजी से उर्फी ने 10 दिन के अंदर बड़ा सरप्राइज देने का वादा किया है.
उर्फी ने बताया कि कई जींस पहले वाली ड्रेस में बच गई थी, जिससे उन्होंने ये नई ड्रेस बना ली है.