उर्फी जावेद (Urfi Javed) जिन्हें उनके स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है. एक बार फिर एक्ट्रेस और मॉडल अपने न्यू ड्रेस के साथ स्पॉट की गई. जब पैपराजी ने उनसे इस न्यू ड्रेस का नाम पूछा तो उर्फी ने जवाब में ड्रेस का नाम गद्दा गाउन बताया. वह सोशल मीडिया पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं, तो वह सभी को हैरान कर देती हैं. अब अपने नए वीडियो में उर्फी पैडेड ब्लू स्कर्ट टॉप में नजर आईं.
उन्होंने मैचिंग हाई हील्स के साथ गोल्डन एयरिंग्स से अपने लुक कम्पलीट किया. बता दें इस लुक को उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. जहां कुछ लोगों ने उनके इस ड्रेस की तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें हमेशा की तरह ट्रोल किया. लेकिन हर कोई जनता है की उर्फी ट्रोलर्स की चिंता किए बिना अपने फैंस के बीच एक न एक नया लुक लेकर आती हैं.
बता दें कि उर्फी ने अपने बोल्ड लुक से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसलिए उर्फी अक्सर पैपराजी का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' समेत कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उर्फी को फेम 'बिग बॉस' ओटीटी में आने के बाद मिली.
ये भी देखें : Anupamaa में अब नजर नहीं आएंगी Ashlesha Savant उर्फ बरखा कपाड़िया, कहा - मेरा ट्रैक अब खत्म हो गया है.