अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जो शायद ही किसी ने देखा हो. शनिवार को एक्ट्रेस पैपराजी के सामने ऐसा आउटफिट पहनकर आईं, जिसे देखकर सभी की आंखें खुली रह गईं.
इस बार उर्फी जावेद की ड्रेस कपड़े से बनी है लेकिन इसका वजन 100 किलो है. एक्ट्रेस ने 100 किलो वजनी ड्रेस पहनकर सभी को हैरान कर दिया है. इस भारी ड्रेस को पहनने के बाद उर्फी को ट्रक की मदद लेनी पड़ी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उर्फी को पकड़कर ट्रक से नीचे ले जा रहे हैं.
इस दौरान उर्फी कहती हैं कि मुझे रेड कार्पेट पर कोई नहीं बुलाता इसलिए मैंने अपना खुद का रेड कार्पेट बनाया है. उर्फी का कहना है कि इस आउटफिट को बनाने में 2 से 3 महीने का लंबा वक्त लगा और 10-11 लोगों ने मिलकर इसे तैयार किया है.
ये भी देखें : Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग, बाइक सवार हमलावरों ने 2-3 राउंड चलाई गोलियां