टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbbiz Dorabjee) जिन्हें 'प्यार की ये एक कहानी' (Pyar Ki Ek Kahani) , 'बहू हमारी रजनीकांत' (Bahu Hamari Rajnikanth) जैसे टीवी शो और उनके फैशनेबल आउटिंग के लिए जाना जाता हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस बॉडी शेमिंग का सामना करना.
दरसअल इन दिनों बार्बी लुक काफी बार्बी ट्रेंड कर रहा है. जिसके चलते वाहबिज ने भी बार्बी ट्रेंड लुक अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया. अब जहां एक्ट्रेस खूब तारीफें हुईं तो वहीं एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए भैंस बताया।
सिर्फ इतना ही नहीं कुछ अन्य यूजर्स ने उनके लिए जरूरत से ज्यादा भद्दी टिप्पणियाँ भी कीं. जिसके बाद एक्ट्रेस एक नोट लिखकर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाव दिया.
एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं अपनी बार्बी वीडियो पर कुछ भद्दे कॉमेंट्स को देखकर बहुत निराश हूं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि बार्बी नहीं, वह एक भेंस है...पहली बार, ऐसी बार्बी देखी है.' उन्होंने आगे लिखा, 'यह इतना शर्मनाक है कि आज भी लड़कियों से अपेक्षा की जाती है कि वे समाज को खुश करने के लिए अप्राप्य मानकों को बनाए रखा जा रहा है. लेकिन समय बदल रहा है और मैं रूढ़ियों का पालन करने से इनकार करती हूं.'
Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर की खुदकुशी
एक्ट्रेस का कहना है कि दूसरों को आंकने के बजाय अपने चरित्र पर ध्यान दें क्योंकि अब समय आ गया है कि समाज अपनी धारणाओं को बदलकर टॉक्सिक ब्यूटी स्टैंडर्ड से बाहर आ जाएं और एक बेहतर इंसान बनने पर अपना ध्यान लगाएं.'