Indian Idol 14 winner is Vaibhav Gupta: इंडियन आइडल 14 को अपना विनर मिल गया है. कानपुर के वैभव गुप्ता ने इस बार इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम किया.शो के शुरूआत से ही वैभव गुप्ता ने अपनी गायिकी से जजेस और दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया था. फिनाले में उन्होंने पीयूष पवार, अनन्या पाल और शुभदीप दास चौधरी को कड़ी टक्कर देकर विनर की ट्रॉफी हासिल कर ली है.
ट्रॉफी के साथ वैभव ने 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली है. इतना ही नहीं, उन्हें एक 'हॉट एंड टेकी' ब्रेजा कार ईनाम में दी गई है. इंइियन आइडल की ट्रॉफी जीतने से पहले साल 2013 में वे वॉइस ऑफ कानपुर का भी खिताब जीत चुके हैं.
सुभादीप दास शो के रनरअप रहे. सुभादीप दास को 5 लाख रुपये मिले हैं, तो वहीं सेकेंड रनरअप पीयूष पंवार को भी 5 लाख रुपये का इनाम मिला है.
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 में विशाल ददलानी, कुमार शानू और श्रेया घोषाल जज के रूप में नजर आए. जबकि शो को होस्ट हुसैन ने किया. वहीं, फिनाले की रात सोनू निगम और नेहा कक्कड़ गेस्ट बनकर आए थे.
शो जीतने के बाद वैभव ने मीडिया से बातें करते हुए कहा, 'मैं बेहद खुश हूं और खुशी की इस भावना को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं अब फिल्मों के लिए गाना चाहता हूं.सलमान और रणवीर मेरे पसंदीदा कलाकार है.मेरा सपना है कि मैं उनके लिए प्लेबैक सिंगिंग करूं.'
ये भी देखें : Anant-Radhika pre-wedding bash: शाहरुख खान- गौरी ने किया उदित नारायण के गाने 'मैं यहां हूं' पर किया डांस