Vaibhavi Upadhyaya Death: टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) के निधन के बाद उनके मंगेतर जय गांधी (Jay Gadhi) काफी दुखी हैं. दरअसल, वैभवी ने इसी साल 14 फरवरी को जय गांधी से सगाई (Engagement) की थी. दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे. सोशल मीडिया पर अब वैभवी के मंगेतर (Vaibhavi's fiancé) जय गांधी ने एक्ट्रेस की मौत के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और वैभवी के साथ अपनी यादें ताजा की हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि वैभवी हमेशा उनके दिल में जिंदा रहेंगी.
बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) के मंगेतर जय गांधी (Jai Gandhi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रोका सेरेमनी की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए जय ने लिखा, 'आपकी वे खास यादें हमेशा एक मुस्कान लाएंगी अगर केवल थोड़ी देर के लिए मैं आपको वापस पा सकूं, तब हम फिर से बैठ कर बात कर सकते हैं जैसे हम किया करते थे. आप हमेशा बहुत ज्यादा मायने रखते थे और हमेशा रहेंगे भी.
यह फैक्ट है कि अब आप यहां नहीं हैं, जो हमेशा मुझे दर्द देगा, लेकिन जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक आप हमेशा मेरे दिल में हैं…RIP माय लव'
इस पोस्ट के दो दिन पहले भी जय ने लिखा था कि 'मैं आपको हर दिन हर मिनट याद करता हूं, आप हमेशा मेरे दिल में रहेगी, आपको कभी नहीं भूल पाएंगे बहुत जल्दी चली गई, रेस्ट इन पीस मेरी गुंडी, आई लव यू.'
ये भी देखें: Sharwanand Car Accident: साउथ एक्टर शर्वानंद ने एक्सीडेंट के बाद ट्वीट कर फैंस को दी हेल्थ अपडेट