ज़ी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स 3' (DID Super Moms 3) की विनर बनी हैं वर्षा बुमरा (Varsha Bumra). वर्षा ने शो में ₹7.5 लाख की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी जीती. संडे नाइट्स के इस ग्रैंड फिनाने में विनर के अनाउसमेंट करने एक्टर गोविंदा (Govinda) पहुंचे थे. 'सुपर मॉम्स' की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली वर्षा छह फाइनलिस्ट्स में से एक थीं.
मंच पर विनर अनाउसमेंट होने के बाद वर्षा ने कहा, 'यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. इस मंच पर मेरा शानदार अनुभव रहा. डीआईडी सुपर मॉम्स के मंच पर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला'. वर्षा ने आगे कहा, ' मुझे बहुत खुशी है कि मैंने ट्रॉफी जीती, मैंने यहां तक पहुंचने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और मैं अपने गुरु वर्तिका झा और जजों की बहुत आभारी हूं जिन्होंने लगातार मुझे सपोर्ट किया, और एक बेहतर डांसर बनने के लिए मौका दिया'.
हरियाणा की रहने वाली कंटेस्टेंट वर्षा बुमरा अपने पति के साथ मजदूरी का काम करती हैं. वर्षा का एक बेटा है जिसकी पढ़ाई और करियर के लिए वर्षा इस मंच तक आई. शो को जीतने के बाद इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में वर्षा ने कहा कि, 'वो जीती हुई धनराशि को अपने बेटे की पढ़ाई में लगाएंगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो जीतूंगी'.
ये भी देखें : Shahrukh Khan की शर्टलेस तस्वीर पर गौरी खान ने किया मजेदार कमेंट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
फिनाले में गोविंदा के आलावा के एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड बाय' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. वहीं रश्मिका ने गोविंदा के साथ अपनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के 'बलम श्यामें' सॉन्ग पर डांस भी किया.