'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अंकिता अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ भारती सिंह (Bharti Jain) के पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की.
अंकिता ने कहा था- हम दोनों एक पार्टी में मिले थे. उस वक्त हम दोनों किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. उसके बाद हम दोस्त बन गए. हम सालों तक दोस्त बने रहे. फिर 5 साल पहले विक्की ने मुझे प्रपोज किया और फिर विक्की मेरे पेरेंट्स मिलें और मैंने हां कह दिया.' अंकिता आगे ने कहा कि जब विक्की ने उन्हें प्रपोज किया तो उससे एक साल पहले वह दोनों एक महीने तक रिलेशनशिप में थे. उस वक्त हम शादी करना चाहते थे, लेकिन विक्की मुझसे डर गया और चला गया.'
अंकिता ने बताया कि विक्की ने उनसे कहा था कि वह उनसे शादी नहीं कर सकता क्योंकि हमारी लाइफस्टाइल बहुत अलग थी. वह बिलासपुर में रहते थे और मैं मुंबई में रहती थी. उस वक्त उन्हें लगा कि उन्हें बिलासपुर में एक लड़की चाहिए. तो मैंने कहा कि देखो अभी मुझे इतना प्यार नहीं हुआ है.' अंकिता ने कहा कि चीजें बदलने में समय लगा और जब हम दोबारा मिले तो हम शादी के लिए तैयार थें.
बता दें कि एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की है. दोनों 'बिग बॉस' 17 में नजर आए थे. इस शो में दोनों के बीच काफी झगड़े देखने को मिले थे. मामला यहां तक पहुंच गया था कि शो के बाद दोनों अलग हो जाएंगे. हालांकि शो छोड़ने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को संभाला और चीजें ठीक कीं. अब दोनों एक दूसरे के साथ हैं.
ये भी देखें : वोटिंग बूथ से गुस्से में तमतमाती निकली थीं Gauahar Khan,बूथ मैनेजमेंट पर निकला एक्ट्रेस का गुस्सा