बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अक्सर पब्लिक प्लेस पर मास्क में नजर आते हैं. अब राज ने उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के सामने मास्क उतार दिया है. उर्फी और राज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मास्क में नजर आ रहे है.
जहां उर्फी जावेद ने पहले हल्का मास्क हटा कर अपनी झलक दिखाई फिर राज ने मास्क उतार का उर्फी को अपना चेहरा दिखाया. जिसके बाद फिर से उर्फी ने वीडियो के लास्ट में अपना मास्क उतार दिया.
वीडियो को देख कर लोग अब कयास लगा रहे हैं कि राज कुंद्रा की फिल्म में उर्फी नजर आ सकती हैं. उर्फी और राज को साथ देखकर लोग ये भी कह रहे हैं कि राज और उर्फी की हाल ही में बहस हुई हुईं थी अब साथ.. ये क्या है?
ये भी देखें: Veere Di Wedding 2: Rhea Kapoor कर रही हैं 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल पर काम, कहा- 'ये बहुत अलग होगा'