टीवी सीरियल अनुपमा सालों से दर्शको के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल में कई ट्विस्ट देखने को मिले है. अब इस सीरियल में बा हर किसी की लाइफ में दखल देती नजर आती है. बीते एपिसोड में बा ने डिम्पी को खूब खरी खोटी सुनाई है. जिसके बाद लोग ट्विटर पर बा पर भड़क गए है.
दरअसल, रविवार को एपिसोड में दिखाया कि शाह परिवार और समर डिम्पी के साथ एक हार्ट शेप वाली पतंग लाता है, जिसे बा देख लेती है और वह दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाती है. इतना ही नहीं, वह यह भी कहती है कि इस जैसी लड़की को हमारे घर में एंट्री नहीं मिलेगी. उनकी ऐसी बातें लोगों को रास नहीं आई हैं, जिस वजह से बा की खराब सोच को निशाने पर लिया है. एक यूजर ने माहौल को हल्का करते हुए लिखा, ' डिम्पी को बा से कहना चाहिए कि तुस्सी बड़े मजाकिया हो.' इस सीरियल में 'बा' का किरदार अल्पना बुच ने निभाया है.
ये भी देखें: Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: अथिया -राहुल की शादी के बाद सामने आए सुनील शेट्टी, आहान ने बांटी मिठाई