एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha)आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को ट्विटर पर मिक्स्ड रिव्यू मिले है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने इस फिल्म को 'शानदार' बताया तो केआरके (KRK) ने फिल्म को 'बेकार' कहा. आइए पहले जानते हैं कि फिल्म की तारीफ में लोगों ने क्या कहा?
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'लोग चाहते थे कि बॉलीवुड वापस आए..ये वापस आ गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'मास एंटरटेनर... इस साल की हिंदी में रिलीज बेस्ट फिल्म है'.
वहीं एक ट्विटर यूजर ने फिल्म को शानदार और कसी हुई फिल्म' बताया तो वहीं एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ की.
फिल्म को नापसंद करने वाले लोग बायकॉट के साथ अपना रिव्यू लिख रहे हैं. एक यूजर ने विक्रम वेधा को डिजास्टर बॉलीवुड फिल्म बताया. वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ओरिजनल फिल्म देखने वाले इस फिल्म को ना देखें'. तो अन्य यूजर ने लिखा, 'रिमेक में कुछ अलग है तो सिर्फ चेहरे ऋतिक और सैफ के और कुछ नहीं'. ऐसे ही कई मिले-जुले रिएक्शन्स देखने को मिले.