विवेक दहिया (Vivek Dahiya) 'जो चल जिंदगी' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने अब एक्ट्रेस और पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की प्रेगनेंसी पर चुप्पी तोड़ी है.
एक्टर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, 'फिलहाल अभी कोई खुशखबरी नहीं हैं. लेकिन ऐसा जल्द होगा और जब भी होगा हम अपने फैंस के साथ इस गुड न्यूज को जरूर शेयर करेंगे.' विवेक ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि हमारे साथ ऐसा क्यों होता रहता है. यह इंटरनेट पर कई बार आता है. लेकिन नहीं, वह प्रेग्नेंट नहीं है.'
बता दें, विवेक और दिव्यांका की मुलाकात 'यह हैं मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी और साल 2016 में दोनों शादी की थी. दोनों की शादी को 6 हो चुके हैं, हालांकि कई बार दिव्यांका की प्रेगनेंसी को लेकर अटकले लगाई जा चुकी हैं.
ये भी देखें : Sunny Deol के बेटे Karan Deol के सर सजने वाला है सेहरा, शुरू हुई शादी की तैयारी