टीवी के मशहूर कपल विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) आखिरकार कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. विवियन और वाहिबज पिछले चार सालों से अलग रह रहे थे और 18 दिसंबर, 2021 को दोनों का तलाक हुआ. यह जानकारी हाल ही में सामने आई है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके इस बात की पुष्टि की है.
बता दें कि विवियन और वाहबिज टीवी शो ‘प्यार की एक ये एक कहानी’ के सेट पर मिले थे और यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी.
ये भी देखें - Year Ender 2021: विक्की-कैटरीना के बाद अगला कौन? 2022 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं ये बॉलीवुड कपल्स!
हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच चीजें खराब होने लगीं और उन्होंने 2017 में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी. तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही दोनों अलग-अलग रह रहे थे. दोनों के तलाक का मामला चार साल तक चला था.