Weekend Ka Vaar: Bigg Boss OTT 2 में सलमान खान ने हाउस मेंबर्स की लगाई क्लास, दुखी होकर छोड़ा स्टेज

Updated : Jul 02, 2023 12:44
|
Editorji News Desk

Weekend Ka Vaar Salman Khan: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते है. इस बार जिस चीज का डर था वहीं हुआ. वीकेंड का वार ने दिल की धड़कने बढ़ा दी. दरअसल, इस बार सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा फिर से दिखा. दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में बिग बॉस के प्रतियोगी जद हदीद और आकांक्षा पुरी के बीच हुए किस से सलमान खान बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए. उन्होंने घरवालों की जमकर क्लास लगाई और दुखी होकर स्टेज भी छोड़ दिया.

हाल ही में एक टास्क के दौरान आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) और जैड हदीद (Jad Hadid) को डेयर दिया गया कि उन्हें एक दूसरे को किस करना पड़ेगा. दोनों इसके लिए तैयार भी हो गए और 30 सेकेंड तक एक दूसरे को फ्रेंच किस किया. हालांकि जब ये बिग बॉस ओटीटी शुरू हो रहा था तो सलमान खान ने कहा था कि वो इसे संस्कारी बनाएंगे और कोशिश करेंगे कि कंटेंट पारिवारिक हो.

किस कांड के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया. लोग ट्रोल करने लगे फिर भाईजान को गुस्सा आ गया और उन्होंने सबकी क्लास लगा दी है. उन्होंने साफ-साफ पूछा कि ये किस काम के लिए था या टास्क के लिए, क्योंकि संचालक ने साफ कह दिया था कि ये करने की कोई जरूरत नहीं थी फिर भी आपने किया. सलमान ने जैड को लताड़ भी लगाई जो उन्होंने किस के बाद बाकी के घरवालों से आकांक्षा को लेकर कही थी.

सलमान ने मांगी दर्शकों से माफी
सलमान खान ने साफ शब्दों में ये भी कहा कि वो शो छोड़ रहे हैं इन सबके बाद. सलमान खान से दर्शकों से भी माफी मांगी और कहा कि इस बार जो हुआ है वो आगे से नहीं होगा. बता दें कि किस के बाद जैड सबसे घूम कर घूमकर बोल रहे थे कि आकांक्षा को किस करना नहीं आता. पूजा भट्ट ने इसके लिए जैड को लताड़ भी लगाई थी.  अब सलमान खान ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

जैड और आकांक्षा अपने किस के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। कई लोग इस बात से नाराज़ थे कि घटना के बाद जद ने आकांक्षा को 'बैड किसर' कैसे कहा। आकांक्षा ने भी कबूल किया कि किस के दौरान वह असहज थीं.

एक अन्य प्रोमो में सलमान बेबिका धुर्वे को बीच में बोलने के लिए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान ने बेबिका को टोकते हुए कहा, 'बेबिका, मैं बात कर रहा हूं यहां पर. आपको किसने इजाज़त दी बोलने की? जब मुझे आपकी राय चाहिए होगी, मैं आपसे पूछूंगा. मैं जद, जिया, अवि नहीं हूं.

इस हफ्ते बेघर होने वालों में आकांक्षा का नाम आ गया है. वो तीसरी कंटेस्टेंट होंगी जो शो से बाहर हो रही है. पिछले हफ्ते ही आलिया को मिड वीक एविक्शन में बाहर किया गया था. 

'बिग बॉस' ओटीटी 2 में फलक नाज़ (Falak Naaz) के साथ जिया शंकर, मनीषा रानी, ​​अभिषेक मल्हान, साइरस ब्रोचा और पूजा भट्ट भी हैं. इस बार नोमिनेटेड हैं अभिषेक, आकांक्षा और जिया.

ये भी देखें: Animal Postpone: फिल्म 'एनिमल' की रिलीज डेट टली, अब इस महीने फिल्म दे सकती है दस्तक

Weekend Ka Vaar

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब