पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) में देखने को मिली थी. इस शो में अंकिता-जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था, वहीं कुछ यूजर्स ने दोनों को खूब ट्रोल भी किया था. शो में रहते हुए एक्ट्रेस को कई बार अपने बर्ताव की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
वायरल हो रहे वीडियो में अंकिता लोखंडे अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर कर रही हैं, जहां एक्ट्रेस अचानक डांस करना शुरू कर देती हैं, जो काफी मजेदार था. हालांकि, ट्रोलर्स ने अंकिता के इस अंदाज को देखकर उन्हें ट्रोल कर दिया. कुछ लोगों ने एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मेन्टल हेल्थ ठीक नहीं लग रही है और इसीलिए वह इस तरह डांस कर रही हैं. लेकिन ट्रोलर्स को एक्ट्रेस के फैंस ने करारा जवाब दिया, और अब अंकिता अपने फैंस के सपोर्ट से बेहद खुश हैं.
अंकिता ने फैंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो को रिपोस्ट किया और लिखा कि उन्हें डांस करना पसंद है और वह अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखना पसंद करती हैं. उन्होंने अपने फैंस को उनका सपोर्ट करने और उनके लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद भी दिया.
ये भी देखें : नंदयाल में चुनाव प्रचार के दौरान Allu Arjun को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे फैंस, एक्टर पर दर्ज हुआ केस