कल्ट शो 'सीआईडी' (CID) में इंस्पेक्टर विवेक की भूमिका में नजर आए एक्टर विवेक मशरू (Vivek Mashru) की एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लाइफ के बारें में बताया कि वह अब इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद क्या कर रहे हैं. अपनी वायरल तस्वीर को लेकर एक्टर ने कहा, 'मेरी पत्नी, जो एक इंग्लिश टीचर है उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मेरी वायरल तस्वीर को देखा और मुझे इसके बारें में बताया था.'
विवेक ने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा क्योंकि आप हमेशा इसे दूसरे लोगों के साथ होता हुआ देखते हैं.' बता दें, कुछ समय पहले विवेक को लेकर दावा था की वह बेंगलुरु की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गए हैं.
इस बात को क्लियर करते हुए विवेक ने कहा, 'मुझे ख़ुशी है कि लोग ऐसा सोचते हैं. मैं यूनिवर्सिटी में पूरे डिपार्टमेंट के कामकाज को देखता हूं, हालांकि मैं अब जुलाई में नए स्कूल को ज्वाइन करने जा रहा हूं.'
बता दें, ठीक 11 साल पहले विवेक ने जून, 2012 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था, और इंडस्ट्री की तरफ दोबारा मुड़कर नहीं देखा. वह 'सीआईडी' में कैसे पहुंचे इसके बारें में विवेक ने बताया कि, 'मैंने किशोर नमित से ट्रैनिंग ली थी और फिर मेरी मां ने मुझे बताया कि सीआईडी के निर्माता एक अधिकारी की भूमिका की तलाश में हैं.'
विवेक ने आगे बताया कि, 'मैंने ऑडिशन दिया और चुन लिया गया. मेरे नाना-नानी इस शो के बहुत बड़े फैन थे मेरी कास्टिंग की घोषणा से ठीक पहले, मेरे नाना का निधन हो गया और मैं काफी इमोशनल हो गया था.'
विवेक मशरू का शो में कॉन्ट्रैक्ट केवल तीन महीने के लिए था, लेकिन शो के निर्माता इसे बढ़ाते रहे और देखते-देखते 6 साल निकल गए. फिर एक दिन उन्होंने एक्टिंग और शो को छोड़ने का फैसला किया, और बैगपैकिंग कर हिमालय की तरफ निकल गए. वापस आने के बाद, उन्होंने खुद को अपग्रेड करने का फैसला किया, और सिंगापुर से अपनी हायर स्टडीज पूरी की - इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर की.
इसके बाद एक्टर अपनी अपनी चचेरी बहन की शादी के लिए वेडिंग प्लानर बन गए, अपने पिता का बिजनेस संभाला और एनजीओ के साथ काम करने लगे। विवेक के पास उनके पास डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी है. हालांकि विवेक मानते हैं एक एक्टर से एक आम व्यक्ति बनने का परिवर्तन कठिन था.
हालांकि एक एक्टर होने के नाते विवेक को बहुत सम्मान मिला जब टोल पर उनसे टोल टैक्स नहीं लेते थे, कभी सिग्नल तोड़ा तो पुलिस मुझे सल्यूट मारती और ऑटोग्राफ के बाद मुझे जाने देती। लेकिन एक्टर से आम इंसान के परिवर्तन में सामान्य रूप से बस से यात्रा करना, कतारों में इंतजार करना बहुत कठिन था.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने सिग्नल पर गुलाब बेच रही बच्ची की ऐसे की मदद, महानायक का इस अंदाज ने जीता लोगों का दिल