टीवी एक्ट्रेस से मानी जानी राजनेता बन चुकी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने नए इंटरव्यू में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. सालों बाद, हाल ही में नीलेश मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में, स्मृति ने याद किया कि कैसे गर्भपात होने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें काम पर वापस बुला लिया गया था.
स्मृति ने खुलासा किया कि कैसे वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं और उन्होंने निर्माताओं से उन्हें जाने देने के लिए कहा. हालांकि, जब तक उन्होंने मुझे जाने दिया, तब तक शाम हो चुकी थी. डॉक्टर ने सुझाव दिया कि मैं एक सोनोग्राफी के लिए जाऊं. लेकिन उस दिन बारिश हो रही थी और मुझे रास्ते में ही मुझे ब्लीडिंग शुरू हो गई. मैंने एक ऑटो रोका और ड्राइवर से कहा कि मुझे हॉस्पिटल ले चलो मैं अस्पताल पहुंची.'
स्मृति ने आगे कहा, 'वहां एक नर्स थी जो ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ती हुई आई, जबकि मुझे ब्लीडिंग हो रही थी. मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया, और उससे कहा मुझे एडमिट कर लो मुझे लगता है कि मेरा मिसकैरेज हो रहा है.'
इतना कुछ होने के बाद स्मृति को शो के प्रोडक्शन से अगले दिन काम पर लौटने के लिए फोन आया. स्मृति ने बताया मेरा मिसकैरेज हुआ है जिसके जवाब में प्रोडक्शन हाउस ने कहा कोई बात नहीं 2 बजे वाली शिफ्ट में आ जाओ.' जहां एकता के बालाजी ने स्मृति को काम पर लौटने के लिए कहा था, वहीं चोपड़ा ने उन्हें एक दिन आराम करने के लिए कहा था.
ये भी देखें : Rhea Kapoor ने शुरू की अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग, एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगी यह तीन फीमेल स्टार
उस दौरान स्मृति न सिर्फ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम कर रही थीं बल्कि रवि चोपड़ा की 'रामायण' में सीता का किरदार भी निभा रही थी. टेलीविजन शो क्योंकि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ) में 'तुलसी' की भूमिका निभाने के बाद स्मृति ईरानी एक लोकप्रिय नाम बन गईं थी और 7 साल बाद स्मृति ने शो को अलविदा कह दिया था.