टीवी एक्ट्रेस ख्याति यश केसवानी (Khyaati Yash Keswani) ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि, 'स्मृति का तुलसी वीरानी का किरदार जितना पर्दे पर केयरिंग था उतना ही असल जिंदगी में भी, स्मृति बहुत केयरिंग थी.' उन्होंने कहा, 'शायद स्मृति को यह बात याद नहीं होगी लेकिन उन्होंने मुझे घर खरीदने में मदद की थी.'
ख्याति ने कहा, 'बात 2004 की है मुझे घर खरीदने के लिए होम लोन लेने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर मैंने स्मृति के साथ अपनी परेशानी सुनाई थी. अगले ही दिन उन्होंने मेरी बैंक में मीटिंग कराई और मेरा होम लोन अप्रूव कराया और कुछ सालों बाद उसी घर के बदौलत मैंने दूसरा घर भी ख़रीदा.'
उन्होंने आगे कहा भले ही स्मृति इस बात को भूल गई हो लेकिन मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकती.' बता दें, इन दिनों ख्याति 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रही हैं. ख्याति ने सबसे लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सेजल विरानी की भूमिका से अपनी शुरुआत की थी, और स्मृति ईरानी इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस थीं.
ये भी देखें : Swara Bhasker Birthday: स्वरा ने सेलिब्रेट किया शादी के बाद पहला बर्थडे, पति संग शेयर कीं तस्वीरें