Why Lawrence Bishnoi hate actor Salman Khan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) बार बार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को धमका रहा है. हाल ही में लॉरेंस ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में फिर से सलमान को चेतावनी दी है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान से नफरत (Why Lawrence Bishnoi hate actor Salman Khan) करता है? आखिर क्यों सलमान का नाम ले लेकर बिश्नोई बार बार उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी (Why Lawrence Bishnoi want to kill actor Salman Khan) देता है... आइए आज समझते हैं इसी सवाल के जवाब को
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान द्वारा काले हिरण का शिकार करने को लेकर नाराज है. इसी बात पर उनकी सलमान से पुरानी अदावत है. साल 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में सलमान फंसे थे, जिसको लेकर लॉरेंस अब सलमान से बदला लेना चाहता है. वह सलमान खान से कह चुका है कि या तो वह समाज से माफी मांगें या नतीजा भुगतने के लिए तैयार हो जाएं.
बिश्नोई समाज का नाम भगवान विष्णु के नाम पर पड़ा. यहां के लोग पर्यावरण की पूजा करते हैं. इस समाज के ज्यादातर लोग जंगल और राजस्थान के रेगिस्तान के पास रहते हैं. ये लोग हिंदू गुरू श्री जम्भेश्वर भगवान को मानते हैं. वे बीकानेर से थे. बिश्नोई समाज गुरू के कहे पर पेड़ पौधों और जानवरों की रक्षा करता है और काले हिरण को पूजनीय मानता है. बिश्नोई समाज के प्रयासों से ही काले हिरण के शिकार मामले में सलमान को सजा हुई थी.