Year Ender 2022: पारस कलनावत के 'अनुपमा' छोड़ने से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी तक विवादों में रहे ये स्टार

Updated : Dec 31, 2022 08:18
|
Editorji News Desk

Year Ender 2022: दिसंबर 2022 खत्म होने और नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल जहां बड़े पर्दे पर कई उठापटक हुई वहीं टीवी भी विवादों से अछूता नहीं रहा. कपिल शर्मा के द कश्मीर फाइल्स विवाद से लेकर पारस कलनावत के अनुपमा छोड़ने और देवोलीना भट्टाचार्जी समेत बहुत कुछ इस लिस्ट में है.

आइये आपको साल 2022 के उन बड़े विवादों से रूबरू कराते हैं जिनकी वजह से टीवी के कई सितारे मुश्किल में पड़ गए थे.

मुनमुन दत्ता का विवादित बयान
इस साल मुनमुन दत्ता अनजाने में एक विवाद का हिस्सा बन गईं. दरअसल मुनमुन ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें वो अपने मेकअप हैक के बारे में बात कर रही थीं. इसी बीच उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसने खूब बवाल मचाया और उसी को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उनपर आरोप लगा था कि, उन्होंने जातिसूचक गाली देकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. हालांकि एक्ट्रेस  इस बात से अनजान थीं. बाद में उन्होंने इसपर माफी मांग ली थी.

पारस कलनावत हुए 'अनुपमा' से बाहर
Paras Kalnawat leaving Anupamaa: 'अनुपमा' के फैंस को उस वक्त झटका लगा जब पारस शो का हिस्सा नहीं रहे. 2022 के बीच में पारस का करार खत्म कर दिया गया और उनको शो से बाहर कर दिया गया. पारस ने कहा कि वह 'झलक दिखला जा 10' में हिस्सा लेना चाहते थे और इसलिए उन्होंने मेकर्स से इस बारे में बात की लेकिन उन्होंने उन्हें दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा. पारस ने बताया था कि टर्मिनेशन का ईमेल मिलने के फौरन बाद ही ये खबरें जंगल में आग की तरह फैल चुकी थीं.

करण मेहरा ने दिया निशा रावल के खिलाफ बयान
Karan Mehra gives a statement against Nisha Rawal: टीवी के लव कपल के रूप में जाने जाने वाले निशा रावल और करण मेहरा इसी साल अलग हो गए. कुछ वक्त पहले निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.  वहीं करण ने निशा रावल का उनके राखी भाई रोहित साथिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया था.

चारु असोपा और राजीव सेन के बयान
Charu Asopa-Rajeev Sen:इस साल जिस कपल का रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा वो हैं चारु असोपा और राजीव सेन. दोनों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए. वे ऑनलाइन और इंटरव्यू में एक-दूसरे के बारे में बयान देते रहे हैं. राजीव ने कहा था कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छुपाई थी, जबकि चारु ने राजीव पर प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें अकेला छोड़कर किसी और से अफेयर करने का भी आरोप लगाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल दोनों के बीच सुलाह हो गई है.

सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट
Sumbul Touqeer Khan linked to Shalin: बिग बॉस 16 में सबसे ज्यादा जिस विवाद ने सुर्खियां बटोरी थी वो है सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट का रिश्ता. दरअसल टीना दत्ता और दूसरे घरवालों का मानना था कि सुंबुल,  शालीन को पसंद करती है. इस बात पर एक्ट्रेस काफी ज्यादा नाराज हुईं थी. साथ ही सलमान ने भी वीकेंड का वार के दौरान उन्हें काफी बातें सुनाई थी.

शादी को लेकर ट्रोल हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी
Devoleena Bhattacharjee gets trolled for her wedding: देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को शनावाज शेख से शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया. जहां उनकी शादी से उनके फैंस खुश हुए वही एक मुस्लिम लड़के से शादी करने पर लोगों ने  उन्हें ट्रोल भी किया.

शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
Shailesh Lodha quits 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:  शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ कर सबको हैरान कर दिया. शैलेश ने इस पर खुलकर बात नहीं की हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शैलेश अपने खाली दिनों का उपयोग करना चाहते थे और घर पर नहीं बैठना चाहते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स और एक्टर के बीच कोल्ड वॉर चल रही है.

ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने बताया किन फिल्मों पर करना चाहते हैं काम, मैं रात में बैटमैन, सुबह में सुपरमैन...

Kapil Sharmabigg boss 16Year Ender 2022Paras KalnawatDevoleena Bhattacharjee

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब