Karan Patel Asks for Work on Instagram: टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्टर करण पटेल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें काम की जरूरत है. एक्टर ने कहा कि अगर कोई कास्टिंग कर रहा है तो प्लीज उन्हें बताएं. फिलहाल एक्टर किसी भई शो में नजर नहीं आ रहे हैं.
एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'ठीक है, अब जब आम चुनाव खत्म हो गए हैं, भारत ने टी20 विश्व कप जीत लिया है, दीपिका पादुकोण का सबसे प्यारा बेबी बंप भी सामने आ गया है, नए मम्मी-पापा को बधाई. अब क्या हम काम पर लौट सकते हैं? प्लीज कोई अगर कास्टिंग कर रहा हो तो मुझे बताएं.
करण पटेल ने फेमस टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला की भूमिका निभाई थी जिसके बाद वो घर घर में मशहूर हुए. एकता कपूर के इस शो में करण ने दिव्यांका त्रिपाठी के साथ अभिनय किया और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. यह शो 2013 से 2019 तक प्रसारित हुआ. करण को आखिरी बार 'डरनछू' नाम की फिल्म में देखा गया था जो 13 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
करण पटेल ने इन सीरियल में किया काम
करण पटेल टीवी इंडस्ट्री का एक फेमस नाम हैं. एक्टर ने एकता कपूर के शो 'कहानी घर घर की' से अपनी शुरुआत की और फिर 'कसौटी जिंदगी की', 'कसम से', 'करम अपना-अपना', 'केसर' जैसे कई हिट शोज दिए. इतने सारे शोज करने के बाद करण एक घरेलू नाम बन गए. इसके बाद उन्होंने 'कस्तूरी' शो में काम किया. इस शो के बंद होने के बाद करण को तीन साल तक काम नहीं मिला.
2013 में एक बार फिर उन्होंने एकता कपूर के शो 'ये है मोहब्बतें' के साथ वापसी की थी. करण ने 'नच बलिए 3', 'झलक दिखला जा 6', 'खतरा खतरा खतरा' और 'खतरों के खिलाड़ी 10' जैसे रियलिटी शो में भी अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी. एक्टिंग के अलावा, करण ने एक होस्ट की भूमिका भी निभाई और गुमराह - एंड ऑफ़ इनोसेंस को होस्ट किया.
ये भी देखें : Kalki 2898 AD: प्रभास स्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 4 दिन में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार