टेलीविजन शो 'ये है मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) में आलिया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukerjee) अपने बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.
एक्ट्रेस ने गोवा में पहले बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की इसके बाद कपल ने पारसी रीति-रिवाजों से शादी की. कृष्णा ने अपनी खूबसूरत शादी की तस्वीरों को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'एक बंगाली लड़की पारसी नाविक के साथ जीवन भर के लिए शादी के बंधन में बंध गई.'
ये भी देखें : Bheed को 'anti India' कहने वालों पर भड़के Pankaj Kapur, कहा- एक छोटा सा टीजर देखा...
वहीं कपल को उनके दोस्तों ने शादी की बधाई दी. बता दें, कृष्णा ने अपना टीवी डेब्यू 2014 के शो 'झल्ली अंजलि' से किया, जिसमें उन्होंने शीना का किरदार निभाया था. कृष्णा 'ये है मोहब्बतें', 'कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में' और 'शुभ शगुन' जैसे शो में का कर चुकी हैं.