पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में स्वर्णा का किरदार निभा रही नियति जोशी (Niyati Joshi) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने शहज़ादा धामी के व्यवहार को लेकर खुलासा किया साथ ही बताया कि कलाकारों के साथ एक्टर का व्यवहार कैसा था?
नियति ने टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में बताया है कि शहजादा धामी में बहुत इगो और एटीट्यूड है लेकिन प्रतीक्षा होनमुखे एक प्यारी लड़की हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि- जिस तरह से शहजादा बर्ताव कर रहे थे, मुझे लग रहा था कि ऐसा कुछ होने वाला है. शहजादा कभी भी सेट पर किसी को गुड मॉर्निंग या हैलो नहीं कहते थे. पता नहीं उसका कैसा एटीट्यूड था. नियति ने कहा कि उन्हें प्रतीक्षा के लिए बुरा लग रहा है वो बहुत स्वीट लड़की है.
नियति ने आगे कहा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही की भी तारीफ की. नियति ने कहा कि- राजन सर पूरी कास्ट को अपने परिवार की तरह मानते हैं, चाहे वो कोई भी शो हो. वह सबकी बहुत चिंता और परवाह करता है. वह हम सभी को बहुत अच्छे से समझते हैं. अगर उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है तो इसका उन पर काफी असर पड़ा होगा.'
ये भी देखें : Raveena की बेटी Rasha ने पैपराजी कल्चर और ट्रोलिंग पर खुलकर की बात , कहा- मां की शुक्रगुजार हूं कि...